पलामू, दिसम्बर 20 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। शहर के एमके डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्वास्थ्य परीक्षण प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में 11वीं क्लास के 25 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों को को ब्लड ग्रुप,ब्लड प्रेशर एवं बीएमआई परीक्षण का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण जीव-विज्ञान विभाग के तत्वावधा में आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को डॉ विजय कुमार गुप्ता ने छात्रों को प्रशिक्षण विधि के बारे में विस्तार जानकारी दी। जीव विज्ञान शिक्षक तुषार घोष ने विद्यार्थियों को आवश्यक निर्देश देते हुए इस वर्ग को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विद्यार्थी इस नवाचार से अभिभूत एवं प्रसन्नचित दिखाई दिए। इस अवसर पर छात्रों को उद्बोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्य इंद्राणी चटर्जी ने कहा कि छात्र विद्यालय ...