हाथरस, सितम्बर 22 -- सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के साथ विश्व शांति दिवस बड़े उत्साह और भावनात्मक माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों ने सफेद परिधान धारण किए, जो शांति और पवित्रता का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान सफेद गुब्बारे आसमान में छोड़कर विश्वभर में अमन और भाईचारे का संदेश दिया गया। साथ ही सभी ने मोमबत्तियाँ जलाकर सद्भावना, करुणा और एकता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार भी प्रस्तुत किए और यह अनुभव किया कि वास्तविक शक्ति हथियारों में नहीं बल्कि आपसी भाईचारे और सहअस्तित्व में निहित है। विश्व शांति दिवस हर वर्ष 21 सितम्बर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में युद्ध, हिंसा और अशांति से दूर रहकर सहयोग, समानता और शांति का वातावरण स्थापित क...