सहारनपुर, मई 19 -- देवबंद। क्षेत्र के एक स्कूल में नाट्य एकादमी के तत्वावधान में चल रही वाचिक अभिनय प्रशिक्षणशाला का सोमवार को समापन हो गया। इस दौरान छात्रों ने वाचिक अभिनय का कलाओं का प्रदर्शन किया। जिसमें छात्रों ने कृष्ण व घंटी देव के बीच संवाद का मंचन किया। साथ ही कविता, भाषण, नाटक और नृत्य का अभिनय भी किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि कार्यशाला से प्रशिक्षण पाकर छात्र भविष्य में अन्य व्यवसाय की ओर अग्रसर होंगे। इस दौरान सुनिता चौधरी, अनीता सैनी, शिवकुमार सैनी, वंदना ध्रुव, राजी शर्मा निवेंद्र व देवेंद्र आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...