वाराणसी, जुलाई 22 -- बड़ागांव। पुलिस की ओर से आस्था जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में मंगलवार को छात्र-छात्राओं में यातायात सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, बाल एवं महिला अपराध, मादक पदार्थों के सेवन के दुष्परिणामों की जानकारी संवाद में दी गई। प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव अतुल सिंह, उपनिरीक्षक खुशबू सिंह, महिला परामर्श केंद्र की प्रभारी प्रियंका पांडेय ने 'गुड टच, बैड ट के बारे में बताया। कहा कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी शेयर न करें। इस दौरान मुख्य रूप से कॉलेज के प्रबंधक श्रीनाथ कुशवाहा, प्रधानाचार्य अरविंद, अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...