पटना, नवम्बर 4 -- मायो कॉलेज गर्ल्स स्कूल की छात्रा आदा सिंह ने नोट्रडेम एकेडमी के मम्माज क्लब के आमंत्रण पर जूली स्कूल पटना में एक डिजिटल साक्षरता और इंटरनेट सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया। 11 से 14 वर्ष की लगभग 60 विद्यार्थियों ने इस 40 मिनट के इंटरैक्टिव सत्र में भाग लिया। इसमें बच्चों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इसमें स्कूल सिस्टर्स और शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। आदा ने मनोरंजक तरीकों से बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षा, व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा और जिम्मेदार इंटरनेट उपयोग के गुर सिखाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...