महाराजगंज, जुलाई 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बढ़ रहे साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस इस समय स्कूल-कालेज में कार्यशाला आयोजित कर विद्यार्थियों को डिजिटल वॉरियर बनाने के अभियान में जुटी है। बच्चों को डिजिटल धोखाधड़ी, हैकिंग व अन्य साइबर क्राइम रोकने को किया जा रहा दक्ष किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य फेक न्यूज और साइबर अपराध जैसी आधुनिक चुनौतियों से निपटना है। इस अभियान के तहत युवाओं, विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज के छात्रों, को डिजिटल वॉरियर के रूप में शामिल किया जा रहा है ताकि वे डिजिटल दुनिया में जागरूकता फैलाने और गलत सूचनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। इसी क्रम में निचलौल क्षेत्रांतर्गत हरिशंकर तिवारी दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज, थाना भिटौली के नसीरूल्लाह इंटर कॉलेज परसा खुर्द, थाना नौतनवा के मॉडर्न एकेडमी स्कूल...