बलरामपुर, अक्टूबर 9 -- बलरामपुर संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज में कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल तथा आइसेक्ट भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में कौशल विकास एवं कॅरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों को कॅरियर संबंधी जानकारी दी गई। प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय के नेतृत्व में आइसेक्ट के रीजनल मैनेजर अमित पांडेय एवं महाविद्यालय के कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेस्मेन्ट सेल के समन्वयक डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय के सहयोग से महाविद्यालय के सैकड़ों छात्रों को चैट जीपीटी जेमिनी, मेटा आदि एआई टूल्स का सही उपयोग करते हुए इसको अपनी पढ़ाई एवं कौशल विकास में प्रयुक्त किए जाने पर विस्तृत चर्चा की। छात्रों को चैट जीपीटी का उपयोग करते हुए एक्सेल फाइल बनाना, पीपीटी बनाना, एप्लीकेशन लिखना तथा पढ़ाई लिखाई में प्रयुक्त होने वाले कॉन्टेन्ट ...