फरीदाबाद, अगस्त 6 -- फरीदाबाद। पुलिस ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत कई विद्यालयों में विशेष कक्षाएं आयोजित कीं। इनमें नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल और प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। परेड अभ्यास भी शुरू हो गया है। नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से अरावली अंतरराष्ट्रीय विद्यालय सेक्टर-85, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी-3, सेक्टर-21डी और एनआईटी-5 में विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता और संवाद कौशल जैसे जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया गया। रेड क्रॉस संस्था के सहयोग से ओल्ड फरीदाबाद, अजरौंदा, एनआईटी-1, पाली, मेवला महाराजपुर और जवाहर नवोदय विद्यालय मोटुका में प्राथमिक उपचार का व्यावहारिक प्रशिक्षण कराया गया। विद्यार्थियों को हृदय गति पुनः शुरू करने (सीपीआर) की विधि भी सिखाई गई। इसके अलावा सड़क सुरक्षा, अनुशासन और आत्मनिर...