हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। शासन की ओर से निर्देश माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं की नेतृत्व की भावना को बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए थे। जिसके क्रम में गुरुवार को सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज हाथरस जंक्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को नेतृत्व क्षमता को परखा गया। सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हाथरस जं में बच्चों में नेतृत्व की भावना को बढ़ाने हेतु विद्यालय में एक अनोखा एवं प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत कक्षा 11 की छात्रा मोनिका सारस्वत को एक दिन की प्रधानाचार्या, प्रिंस कुमार कक्षा 8 को उप प्रधानाचार्य, अर्चना को कोर्डिनेटर एवं निशा जादौन को चीफ प्रॉक्टर बनने का अवसर दिया गया। कक्षाओं में बच्चों द्वारा ही शिक्षक की भूमिका का निर्वहन किया ...