लखनऊ, जुलाई 21 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को विद्यार्थियों को भूजल संरक्षण की शपथ दिलायी। बच्चों से कहा कि दैनिक जीवन में भूजल संचयन के प्रयासों को अपनाएं और आस-पड़ोस के लोगों के व्यवहार में भी परिवर्तन लाने का सार्थक प्रयास करें। विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया से जन समुदाय को जल संचयन के संदेश को पहुंचाने और मैं हूं जल मित्र अभियान के तहत सेल्फी लेकर भूगर्भ जल विभाग के सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट कर सहभागिता दिखायी। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को सुशान्त गोल्फ सिटी में एक विद्यालय में आयोजित स्कूल आउटरीच कार्यक्रम में जल संचयन एवं संरक्षण की भावना को तेजी से समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के उद्देश्य से 'भविष्य की डोर भविष्य के हाथ कार्यक्रम का आगाज किया। मंत्री ने कहा कि लोगों को भूजल क...