धनबाद, मई 28 -- अमित वत्स, धनबाद जैक आयोजित मैट्रिक परीक्षा में मेधावी छात्र-छात्राओं पर जमकर नंबर बरसा है। आईसीएसई व सीबीएसई की तर्ज पर हुई मार्किंग का लाभ छात्र-छात्राओं को मिला है। धनबाद के 287 छात्र-छात्राओं को 90 फीसदी से अधिक मार्क्स प्राप्त हुए। वहीं 2270 परीक्षार्थियों को 80 फीसदी से अधिक अंक मिला है। जिला टॉपर सह राज्य में दूसरे स्थान पर रहने वाले अमर कुमार को 98.2 फीसदी अंक व जिले में दूसरे स्थान सह राज्य में तीसरे स्थान पर रहने वाले विकास प्रमाणिक को 97.8 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है। जिला टॉप टेन में शामिल 20 छात्र-छात्राओं को 94.4 फीसदी से लेकर 98.2 फीसदी अंक मिला है। अधिक नंबर मिलने के कारण 94.4 फीसदी से कम वाले छात्र-छात्राएं टॉप टेन में शामिल नहीं हो पाए। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि मेधावी छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक मिले है...