मुजफ्फरपुर, मार्च 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर समेत टियर-2 और टियर-3 जैसे शहरों में विद्यार्थियों को रहने के लिए घर तलाशने में अब परेशानी नहीं होगी। इसको लेकर एमआईटी के विद्यार्थियों ने एक एप विकसित किया है। इस हॉस्टलियो एप प्रोजेक्ट का चयन बिहार स्टार्टअप के प्रथम चरण के लिए किया गया है। प्रोजेक्ट के प्रजेंटेशन के बाद इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा। वहीं इस प्रोजेक्ट को व्यापक तौर पर बढ़ावा देने के लिए एमआईटी व अन्य संस्थानों का इंक्यूबेशन सेल भी सहयोग करेगा। डेटाबेस संग्रहित कर एप पर करीब 50 से अधिक प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड हो चुके हैं। बायोमेडिकल रोबोटिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच के तृतीय वर्ष के छात्र श्याम कुमार के नेतृत्व में इस एप को विकसित किया गया है। इस टीम में सौरभ कुमार, सुहानी माथुर, सर्वेश न...