गाज़ियाबाद, अगस्त 4 -- गाजियाबाद। शिक्षक कल्याण फाउंडेशन वैज्ञानिक चर्चा समिति के तत्वाधान में डॉ. मधुसूदन गर्ग स्मृति सप्ताह मनाया गया। समापन कार्यक्रम नेहरू नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य विपिन राठी ने किया। मुख्य वक्ता विश्वनाथ माहेश्वरी ने विद्यार्थियों का रसायन विज्ञान विषय की कई उपयोगी जानकारियां दीं तथा उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ . मनीष पोरवाल ने मधुसूदन के जीवन के कुछ संस्मरण तथा गणित की जीवन में उपयोगिता पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम संयोजक जगदीश विंग ने विद्यार्थियों के लिए उपयोगी डॉ. मधुसूदन गर्ग के जीवन से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की। अंत में शिक्षकों को शिक्षक उत्कृष्ट पुरस्कार तथा विद्यार्थियों को छात्र उत्कृष्टता पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में डॉ. मधुसूदन गर्ग ...