चम्पावत, नवम्बर 28 -- छीनीगोठ हाईस्कूल में विज्ञान कार्यशाला हुई। साइंस आउटरीच कार्यक्रम के तहत हुई कार्यशाला में बच्चों को खेल-खेल में विज्ञान की जानकारी दी गई। टनकपुर के छीनीगोठ स्कूल में शुक्रवार को हिमालयन ग्राम विकास समिति गंगोलीहाट ने कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का मकसद विद्यार्थियों में साइंस के प्रति रुचि जगाना है। पंतनगर विश्वविद्यालय के कैलाश पंत ने वायु दाब, उत्तोलक और संतुलन संबंधित गतिविधियां कई। तमिलनाडु से आए वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो.उदय कुमार रंगा ने कैंसर सेल की संरचनाओं के बारे में बताया। बैंगलुरु से आए वैज्ञानिक डा.अरण पंचपकेशन ने खगोल विज्ञान की जानकारी दी। इससे पहले छात्र छात्राओं को टेलीस्कोप से नक्षत्रों का दीदार कराया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, वैज्ञानिक संजय बचकेती, प्रधानाध्यापक दिग्भूषण गोस...