साहिबगंज, जुलाई 31 -- राजमहल, प्रतिनिधि। कक्षा आठ के विद्यार्थियों के बीच वितरित की जा रही साइकिल में कथित रूप से तकनीकी खामी रहने से परेशानी हो रही है। विभागीय पदाधिकारी ने भी स्वीकार किया है कि प्रखंड में वितरण को मिली कुल साइकिल में से करीब 100 को अबतक अनफिट घोषित किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक राजमहल प्रखंड के 23 पंचायतों के 42 विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 8वीं में नामांकित अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) व अल्पसंख्यक वर्ग के 3463 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की जा रही हैं। अभी तक 1735 साइकिल का वितरण हो चुका है। हालांकि कई विद्यार्थियों की शिकायत थी कि उन्हें मिली साइकिल में तकनीकी खराबी रहने से तत्काल चलाने में परेशानी हुई। साइकिलों के पहिए, ब्रेक, पेडल और चेन जैसी मुख्य तकनीक...