गोंडा, जनवरी 31 -- गोण्डा, संवाददाता। शहर में एलबीएस पीजी कॉलेज के ललिता सभागार में शुक्रवार को क्षय उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला अस्पताल के डीपीसी डॉ. विवेक शरण के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्वयक संजय त्रिपाठी ने टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने क्षय रोग के लक्षण, जांच एवं उपचार की जानकारी प्रदान की। जिला समन्यवयक ने कहा कि क्षय रोग हवा में फैलता है। एक क्षय रोगी 15-20 लोगों को संक्रमित कर सकता है। सरकार का प्रयास है कि रोगियों की पहचान करके उनका उचित उपचार हो ताकि पूरे देश को क्षय रोग से मुक्त किया जा सके। प्रशांन्त कुमार श्रीवास्तव ने क्षय रोग की उत्पत्ति एवं चार मुख्य लक्षणों- कफ, बुखार, रात में पसीना आना तथा वनज में कमी होना के विषय में बताया। इस दौरान कॉलेज प्राचा...