आरा, दिसम्बर 19 -- -वित्तीय सशक्तीकरण विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन आरा, निज प्रतिनिधि जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज आरा सेबी और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में निवेश की ओर से वित्तीय सशक्तीकरण विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यशाला में नई शिक्षा नीति के तहत इस आयोजन में एमबीए, बीबीए और बीसीए सहित ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक सिद्ध बिजय जैन, निदेशक अरिहंत बिजय जैन, सेबी के पूर्व उप महाप्रबंधक सूर्यकांत शर्मा, सहायक महाप्रबंधक संदीप कुमार, सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार, प्रबंधक ऋषिकेश भोपातराव ने किया। निदेशक सिद्ध विजय जैन ने कहा कि जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज की यह कोशिश है कि क...