हाथरस, नवम्बर 24 -- विद्यार्थियों को कैरियर के प्रति जागरुक करेंगे विशेषज्ञ -(A) चार दिसंबर को डीआरबी कालेज के मैदान पर लगेगा कैरियर मेला राजकीय हाईस्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का बेहतर भविष्य बन सके। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए है। जनपद स्तरीय कैरियर गाईडेंस मेला का आयोजन डीआरबी कालेज के मैदान पर चार दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य,नोडल शिक्षकों के अलावा छात्र तथा उनके अभिभावक मौजूद रहेंगे। डीआईओएस संत प्रकाश ने बताया कि करियर मेला में जनपदीय नोडल शिक्षकों, समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचायों / प्रधानाध्यापकों, कैरियर गाइडेंस हेतु नामित विद्यालय के नोडल शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों को बुलाया जाएगा। इसके साथ ही जनपद स्तर पर कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्थाओं,...