रांची, जुलाई 30 -- रांची। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में 11वीं के विद्यार्थियों के लिए बुधवार को व्यक्तित्व विकास शिविर का उद्घाटन संरक्षक पवन मंत्री व चिन्मय मिशन के आचार्य स्वामी परिपूर्णानंद ने किया। स्वामी परिपूर्णानंद ने कहा कि व्यवहार में व्यक्तित्व का प्रतिबिंब होता है। करियर काउंसलर मनीष कुमार, कुंदन सिंह और राकेश पाठक ने विद्यार्थियों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान की। प्राचार्य ललन कुमार, नर्मदेश्वर मिश्र, शक्तिनाथ लाल दास, अखिलेश्वर नाथ मिश्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...