रांची, मार्च 2 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डीएसपीएमयू में उन्नति ग्लोबल कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (यूजीसीपीएल) के सहयोग से शनिवार को विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य वक्ता डॉ केपी दत्ता, यूजीसीपीएल के संस्थापक और अंकित कुमार, यूजीसीपीएल के सह-संस्थापक और सीईओ थे। डीएसडब्ल्यू डॉ एसएम अब्बास ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को करियर विकल्पों और रोजगार की तैयारी के लिए जानकारी प्रदान करना था। इसमें प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट अवसरों की जानकारी दी गई। प्लेसमेंट अधिकारी अंकित तिवारी व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...