पूर्णिया, नवम्बर 22 -- पूर्णिया। विद्या विहार करियर प्लस द्वारा आयोजित वीवीसीपी सैट छात्रवृत्ति परीक्षा के परिणामों की घोषणा एवं विशेष करियर काउंसलिंग कार्यक्रम 20 नवंबर को जिला ऑडिटोरियम पूर्णिया में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस परीक्षा में कुल 1658 छात्रों की ऐतिहासिक भागीदारी दर्ज की गई। संस्थान के डायरेक्टर प्रशांत शंकर ने बताया कि पूर्णिया एवं सीमांचल के लगभग सभी प्रमुख विद्यालयोंजैसे वीवीआरएस, अररिया जेएनवी, ब्राइट करियर, बिजेंद्र पब्लिक स्कूल, एसआरडीएवी, सरस्वती विद्या मंदिर, केंद्रीय विद्यालय, इंडियन पब्लिक स्कूल, डीएपीएस, ब्राइट फ्यूचर स्कूल, आज़ाद नेशनल अकादमी, टॉपर्स प्वाइंट तथा अन्य शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, उपप्राचार्य, शिक्षक एवं प्रशासक इस आयोजन में शामिल हुए तथा अपने उत्साहपूर्ण सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया। कार...