विकासनगर, मई 21 -- इंडियन पब्लिक स्कूल बाबूगढ़ में बुधवार को नगर पालिका की ओर से कचरा प्रबंधन विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को जगह-जगह बिखरे कचरे से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव और उचित कचरा प्रबंधन की जानकारी दी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट ने छात्र-छात्राओं को बताया कि बढ़ती आबादी, शहरीकरण और उपभोक्तावाद के कारण कचरा प्रबंधन एक गंभीर चुनौती बन गया है। पहले केवल मेट्रो शहरों में ठोस कचरे की समस्या थी, लेकिन अब यह छोटे शहरों और गांवों तक फैल गई है। आधुनिक जीवनशैली में सिंगल यूज प्लास्टिक, ई-कचरा, जैव-चिकित्सा कचरा और औद्योगिक अपशिष्ट तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। इसके साथ ही इनका सीधा प्रभाव मानव स्वास्थ्य पर पड़ता है। इससे कैंसर, हार्मोनल असंतुलन, तंत्रिका तंत्र...