पिथौरागढ़, दिसम्बर 18 -- पिथौरागढ़। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मूनाकोट के डी फार्मेसी के विद्यार्थियों ने डीआरडीओ का एक दिवसीय भ्रमण किया। इस दौरान डीआरडीओ के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डॉ. पांडे ने विद्यार्थियों को औषधीय पौधों की जानकारी, पौधे का महत्व, उपयोग व विभिन्न रोगों में उनकी भूमिका के बारे बताया। कॉलेज के प्रियंका पांडे, ऋचा पंत व अमन नाथ ने कहा इस शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक व यादगार जानकारी मिली है। बताया इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को डीआरडीओ के कार्य, उद्देश्य व वहां चल रहे शोध कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...