हरिद्वार, नवम्बर 15 -- हरिद्वार,संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के वनस्पति एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग में बाल दिवस के अवसर पर हेपेटाइटिस बी एवं एचआईवी के निदान के लिए इम्यूनोलॉजिकल तकनीकों एवं एलीसा विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। विभाग के सहायक आचार्य डॉ. हरीशचन्द्र ने विद्यार्थियों को एलीसा तकनीक के सिद्धांत, प्रकार, चरणों एवं वैज्ञानिक आधार के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को एलीसा प्लेट की तैयारी, अभि कर्मकों के उपयोग, सैंपल प्रोसेसिंग, इनक्यूबेशन, वॉशिंग, एंजाइम सब्सट्रेट अभिक्रिया तथा परिणामों की व्याख्या जैसी सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...