फरीदाबाद, जुलाई 2 -- फरीदाबाद। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग द्वारा आयोजित समर स्कूल में विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), कोडिंग और अन्य तकनीकी कौशलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रूहिल फ्यूचर टेक्नोलॉजी के सहयोग से आयोजित इस अभिनव पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को 21वीं सदी के कौशलों से लैस करना और उन्हें भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार करना है। गणित विभाग के अध्यक्ष एवं इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो. सुमित गिल ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रथम बार प्रारंभ हुए समर स्कूल में भाग ले रहे छात्र न केवल कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और एआई के मूल सिद्धांतों को समझ रहे हैं, बल्कि उन्हें रोबोटिक्स, डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग जैसी आधुनिक तकनीकों की भी व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है। छात्रों को प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग,...