सिमडेगा, नवम्बर 8 -- केरसई, प्रतिनिधि। डालसा के तत्वावधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर शनिवार को लीगल लिटरेसी क्लब प्लस टू उवि में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य ज्वेल टेटे ने छात्रों को कानुन संबंधित कई जानकारी दी। पीएलभी विष्णु प्रसाद और उपेंद्र कुमार ने भी विद्यार्थियों को उनके विधिक अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता, महिला एवं बाल अधिकार तथा न्याय तक समान पहुंच विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विधिक साक्षरता से समाज में न्याय के प्रति जागरूकता आती है और हर व्यक्ति अपने अधिकारों की रक्षा कर सकता है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...