चंदौली, सितम्बर 9 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य परिसर में सोमवार को उद्यमिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार के नियोजन विभाग के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में बीकाम एवं बीएससी के 137 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में आवष्किार फाउंडेशन के विकास कुमार ने विद्यार्थियों उद्योग सृजन और प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। कहा कि उत्तर प्रदेश शासन ने पूर्वांचल के 21 जिलों में उद्यमिता का कार्यक्रम आयोजित करने की योजना तैयार की है। इसके तहत कालेज स्तर पर तीन से पांच छात्र छात्राओं की टीम बनाई जाएगी। उनसे बिज़नेस आइडिया का प्रस्ताव मांगा जाएगा, जिस समूह का प्रस्ताव उत्तम होगा उनके जिला स्तर पर प्रतिभाग का अवसर दिया जाएगा। जिला स्तर पर सफल टीम को राज्य स्तर पर प्रतिभाग...