रांची, जनवरी 28 -- रांची। केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड में वंचित, ग्रामीण और एससी-एसटी विद्यार्थियों के लिए चार दिनी कौशल विकास कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हुई। सीयूजे के करियर विकास सेल ने ईवीएस एडुविटे सर्विसेज प्रा लि की मदद से आयोजन कर प्रतिभागियों को उद्यमिता और नवाचार के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सीयूजे के प्राध्यापक डॉ सारंग मेधेकर, डॉ भास्कर सिंह, डॉ बैरागी सी मल्लिक और अंकित रावल ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृत चिह्न बांटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...