पिथौरागढ़, मई 22 -- डीडीहाट नगर के संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर के प्राध्यापकों ने क्षेत्र के इंटर कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों को कॉलेज में पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्राचार्य प्रो. प्रेमलता पंत के निर्देशन में तैयार की गई। प्राध्यापकों ने पहल करते हुए राजकीय इंटर कालेज नारायण नगर,जीआईसी डीडीहाट, जीआईसी डीडीहाट, शिखर इंटर कॉलेज डीडीहाट,ग्लोरियल इंटर कॉलेज,सूर्या मोंटेसरी और विवेकानंद विद्या मंदिर डीडीहाट में जाकर विद्यार्थियों और प्रधानाचार्यों के साथ संवाद किया। इस दौरान छात्रों को उच्च शिक्षा के महत्व, करियर के अवसर,छात्रवृत्तियों,कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों और आगे की संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान करियर काउंसलिंग सत्र,छात्रवृत्ति व वित्तीय सहायता योजनाओं की भी जानक...