प्रयागराज, फरवरी 18 -- प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को अब हर सेमेस्टर की सूचना अनिवार्य रूप से समर्थ पोर्टल के लॉग-इन आईडी पर अपडेट करनी होगी। अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों का समर्थ पोर्टल पर लॉग-इन आईडी बनवाई गई है। यह बदलाव विद्यार्थियों को अपनी शैक्षिक प्रगति को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में मदद करेगा। विद्यार्थियों को पोर्टल पर बताना होगा कि किस सेमेस्टर के कौन से पेपर में उनका बैक है। उन्हें किस सेमेस्टर में कितने सीजीपीए मिले हैं अथवा जो सेमेस्टर पूरे हो चुके हैं उन्हें कितने क्रेडिट मिले हैं समेत आदि जानकारियों को अपडेट करना होगा। इससे छात्र-छात्राओं की प्रगति को ट्रैक करने में मदद मिलेगी और विश्वविद्यालय को भी विद्यार्थियों की स्थिति के बारे में अद्यतन जानकारी ...