मुंगेर, जुलाई 13 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों की उपलब्धियों और अभिभावकों की अपेक्षाओं के बीच संतुलन साधना तथा सभी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के सर्वोत्तम उपयोग के अवसर उपलब्ध कराना ही नवोदय विद्यालय का लक्ष्य है। उन्होंने अभिभावकों के साथ संवाद के क्रम में बताया कि इस सत्र में बोर्ड की परीक्षाओं में सौ प्रतिशत सफलता के लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद वर्तमान सत्र में परिणामों में गुणात्मक सुधार के लक्ष्य को प्राप्त करने पर जोर दिया जाएगा। प्राचार्य अरुण कुमार ने यह संदेश दिया कि नवोदय विद्यालय जैसे आवासीय व्यवस्था वाले विद्यालयों में विद्यार्थियों की प्रगति पर अभिभावकों की निरंतर और सजग दृष्टि शैक्षणिक व...