गढ़वा, नवम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एमके सिंह ने फार्मेसी संकाय के बी फार्मा और डी फार्मा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ संवाद सत्र का आयोजन किया। उसमें बच्चों को फार्मेसी से संबंधित बातों जैसे ड्रग इंस्पेक्टर, हॉस्पिटल फार्मासिस्ट, कम्युनिटी फार्मासिस्ट, ड्रग एनालिस्ट, इंडस्ट्रियलिस्ट रिसर्च क्षेत्र में कैसे अपना करियर बनाया जाए उससे संबंधित बातों को बच्चों को बताया और समझाया । बताया गया कि फार्मेसी में किस तरह से हम लोगों की सेवा कर सकते हैं व समाज को फार्मेसी के विषय में जानकारी देना, सुदृढ़ तरीके से संकल्प के साथ देश को आगे बढ़ाने में आर्थिक और सामाजिक रूप से विश्व में अपना नाम कर सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फार्मेसी संकाय...