बोकारो, सितम्बर 13 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। शिक्षा केवल विद्यालय की चाहारदीवारी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें अभिभावकों की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी शिक्षकों की। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक और शिक्षक दोनों के प्रयास आवश्यक हैं। जब अभिभावक और शिक्षक एक साथ मिलकर बच्चों की पढ़ाई और व्यवहार पर ध्यान देंगे, तभी समाज को एक सशक्त और शिक्षित पीढ़ी मिलेगी। उक्त बातें शनिवार को पेटरवार स्थित प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी को संबोधित करते हुए सूबे के पेयजल, स्वच्छता तथा उत्पाद मद्द निषेद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कही। मंत्री ने कहा कि पीढ़ी को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान, अनुशासन, संस्कार एवं समाज के प्रति जिम्मेदारी की शिक्षा देना समय की मांग है। कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को ...