एटा, दिसम्बर 21 -- शहर के अरुणानगर स्थित श्रीराम बाल भारती इंटर कॉलेज का 50वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों कर अतिथियों का मन मोह लिया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत ने किया। स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सराहना की। मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यालय के स्थापना दिवस में छात्र-छात्राओं ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया है। विद्यालय प्रबंधक मेधाव्रत शास्त्री ने स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए पत्रिका का विमोचन कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप जैन, शीतलपुर...