रिषिकेष, नवम्बर 19 -- श्रीदेव सुमन विवि ऋषिकेश परिसर में बुधवार को सेतु आयोग एवं उच्च शिक्षा विभाग की ओर से तीन दिवसीय फैकल्टी ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी जनपदों के 49 नोडल अधिकारियों एवं प्राध्यापकों ने नई शिक्षा नीति के तहत चलाए जा रहे कौशल आधारित पाठ्यक्रमों की जानकारियां प्राप्त की। श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से जीवन कौशल एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स विषय पर आयोजित फैकल्टी ओरिएंटेशन प्रोग्राम के अंतिम दिन कुलपति प्रो. एनके जोशी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जीवन कौशल कार्यक्रम वर्तमान समय की प्रमुख शैक्षिक आवश्यकता है, क्योंकि केवल डिग्री अब पर्याप्त नहीं रही। विद्यार्थियों को संवाद कौशल, टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता, क्रिटिकल थिंकिंग, समय ...