हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- हल्द्वानी। जीवन कौशल पर 19 सितंबर को गौलापार के इम्पीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नैनीताल के 60 शिक्षकों ने हिस्सा लिया था। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को जीवन कौशल की समझ प्रदान करना एवं उन्हें कक्षा में विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए इन कौशलों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रशिक्षित करना था। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य आयोजक पंकज मुंजल, भगवान बल्लभ जोशी, विद्यालय प्रबंधक करणवीर सिंह गंगोला, प्रधानाचार्या राधा ऐठानी ने किया। कार्यशाला के समापन पर प्रमाणपत्र वितरित किए गए। प्रधानाचार्या राधा ऐठानी ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...