खगडि़या, जनवरी 12 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि सीबीएसई, पटना क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र के तत्वावधान में विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण विषय पर महेशखूंट डीएवी में आयोजित दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए व्यावहारिक एवं प्रभावी रणनीतियों से सुसज्जित करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न गतिविधि-आधारित सत्रों में सक्रिय रूप से शामिल किया गया। प्रमुख गतिविधियों में भूमिका निर्वहन, लैंगिक समानतापर सार्थक चर्चा तथा कक्षा-कक्ष की वास्तविक परिस्थितियों पर आधारित केस स्टडी शामिल रहीं। इन सत्रों के माध्यम से शिक्षकों को विद्यार्थियों की संवेदनशील आवश्यकताओं को समझने, समावेशी...