बलिया, फरवरी 20 -- बांसडीहरोड। क्षेत्र के परमेश्वर चौधरी संस्कार भारती विद्यालय सलेमपुर में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नारद राय ने सभी अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दें और अच्छा रिजल्ट की शुभकामना दी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव विनोद राय ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। आपमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। समय के पाबंदी को महत्व देते हुए कठिन परिश्रमी बनें। समारोह में मनीषा पांडे, प्रिया उपाध्याय, नेहा, मंजीत, अभिषेक, विवेक, अमन , संध्या , प्रिया, सौम्या आदि छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री के प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, देवनारायण सिंह, अनिल त्रिपाठी, शत्रुघ्न...