चंदौली, फरवरी 3 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्थान परिसर में बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को विद्यालय के संस्थापक पंडित पारसनाथ तिवारी की जयंती मनायी गई। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा और विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि आशुतोष सिंह ने कहा कि पंडित पारसनाथ तिवारी लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्थान से लेकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना कर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा का द्वार खोला। यहां से पढ़कर निकले छात्र-छात्रा राजनीति, सरकारी क्षेत्र में देश और समाज को अपनी सेवा दे रहे हैं। वही विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा की पंडित पारसनाथ तिवारी का जीवन संघ...