बिजनौर, अक्टूबर 15 -- एमडी कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज में क्रीड़ा भारती द्वारा एक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विषय "विद्यार्थी जीवन में योग का महत्व एवं उससे होने वाले परिवर्तन" रहा । स्वामी कर्मवीर महाराज ने उपस्थित छात्र- छात्राओं और अतिथियों को सम्बोधित करते हुए योग से होने वाले तमाम फायदों के बारे में बताया। 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चलने वाले तीन दिवसीय शिविर के दौरान बुधवार को एमडी कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज आयोजित शिविर में काफी संख्या में अतिथि गण उपस्थित रहें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ० विदित चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्रीड़ा भारती एक भारतीय खेल संगठन है जिसकी स्थापना 1992 में पुणे में हुई थी। इसका उद्देश्य खेलों के माध्यम से युवाओं में शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के साथ साथ 'चरित्र से राष्ट्...