रामगढ़, अगस्त 25 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। राधा गोविंद विवि मे ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। जहां वक्ता के रूप मे हीलिंग फर्स्ट कंपनी रांची के सीईओ कर्मवीर सिंह उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत कुलसचिव डॉ निर्मल मंडल ने किया। इस दौरान कर्मवीर सिंह ने विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से बचने के लिए तरह-तरह् के मानसिक व्यायाम बताये और बच्चों से करवाए। इस कार्यशाला मे प्रथम वर्ष के 100 से अधिक विद्यार्थीगन् शामिल हुए। विवि के कुलाधिपति बीएन साह ने इस कार्यशाला के आयोजन के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को बधाई दी। मौके पर इस सचिव प्रियंका कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ रहना अतिआवश्यक है। प्लेसमेंट सेल कॉर्डिनेटर डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि आज के समय में मानसि...