बगहा, दिसम्बर 13 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय मूलभूत आवश्यकताओं के बिना सुगम शिक्षा को व्यावहारिक रूप प्रदान नहीं किया जा सकता। विद्यार्थियों को उन्नत शिक्षा के साथ बेहतर सुविधा मुहैया करा कर ही उनका चहुमुखी विकास किया जा सकता है। में बिहार विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में तकनीकी शिक्षा व्यवस्था और संसाधनों की उपलब्धता को कृतसंकल्पित हूं। नि:संदेह राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय ने इस क्षेत्र में महती कार्य किया है। उक्त बातें बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय ने शनिवार को ऑनलाइन माध्यम से कहीं। राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में विगत दो वर्षों में हुए निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में कुलानुशासक प्रो. विनय शंकर राय की भी इस कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं आभार व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ. अभय क...