पलामू, अक्टूबर 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन (कौटिल्य भवन) के सामने छात्र-छात्राओं के लिए बनाये गए काउंटर के स्थान में बदला जाएगा। अभी काउंटर के पास किसी प्रकार का शेड नहीं होने से धूप और बरसात के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासनिक भवन के सामने से काउंटर को हटाकर प्रशासनिक भवन के पिछले हिस्से में छात्र-छात्राओं के लिए काउंटर बनाया जाएगा। साथ ही काउंटर के पास छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए शेड भी लगवाया जाएगा। साथ ही बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी और शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था बहाल कराई जाएगी। उन्होंने भी महसूस किया कि है कि अभी जिस स्थान पर छात्र-छात्राओं के लिए काउंटर बना हुआ है वहां पर काफी असुविधा हो रही है। इसी क...