वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी। काशी विद्यापीठ के डॉ. भगवानदास केन्द्रीय पुस्तकालय के समिति कक्ष में तीन दिनी ओरिएंटेशन कार्यकम में विद्यार्थियों और शोधार्थियों को पुस्तकालय के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को तीसरे दिन समापन समारोह केंद्रीय पुस्तकालय प्रभारी प्रो. संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुआ। प्रो. कुमार ने कहा कि इस तरह के ओरिएंटेशन कार्यक्रम शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं। तीन दिनों में पांच सौ से ज्यादा शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने आयोजन में भाग लिया। इस दौरान डिप्टी लाइब्रेरियन विजय प्रकाश सिंह, डा. विजय कुमार भारती, डा. गौतम सोनी मौजूद रहे। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम का संचालन डा. अमृता मजुमदार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...