मथुरा, नवम्बर 6 -- गौशाला नगर स्थित परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा दशम एवं द्वादश के विद्यार्थियों के लिए लक्ष्य बोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के वाइस प्रेसिडेंट एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रो. वीके शर्मा ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए केवल परिश्रम ही नहीं, बल्कि कुशल रणनीति भी उतनी ही आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि राकेश सारस्वत ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण के साथ-साथ एकाग्रचित्त अभ्यास भी उतना ही आवश्यक है। प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने कहा कि सामान्य प्रयासों से सामान्य सफलता ही प्राप्त की जा सकती है, परंतु अन्यतम लक्ष्य पाने के लिए लक्ष्य भी अन्यतम ही होना चाहिए। विद्यालय प्रबंधक शिवेंद्र गौतम ने कहा कि अपेक्षाओं को बोझ न मानते हुए सहज भाव से परिश्रम करते रहें। इस अवस...