बरेली, अक्टूबर 14 -- शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित विकसित भारत बिल्डथॉन-2025 के तहत परिषदीय विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसए संजय सिंह के नेतृत्व में हुआ। इसमें कक्षा छह से आठ तक के 793 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी टीमों ने स्मार्ट कक्षाओं में समस्याओं पर आधारित प्रोटोटाइप तैयार किए व वीडियो प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय वेबीनार से जुड़कर बच्चों ने अपने विचार साझा किए। विद्यालयों में आकर्षक सजावट, बैनर व मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यार्थियों के मॉडल को अतिथियों एवं अभिभावकों के समक्ष प्रदर्शित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...