मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य पर कॉलेजों से जवाब तलब किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेशनल टास्क फोर्स कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर किए गए कामों की जांच कर रही है। बीआरएबीयू के सभी कॉलेजों को 28 मई से पहले एक-एक केस की रिपोर्ट देनी है। किस कॉलेज में कितने विद्यार्थियों की शिकायतें आईं, इन शिकायतों पर हुए काम से लेकर काउंसलर की शैक्षणिक योग्यता का ब्योरा देना है। विवि और कॉलेजों में कितने विद्यार्थियों की अबतक इस संबंध में काउंसिलिंग हुई, इसे बताना है। यूजीसी द्वारा सभी कॉलेजों में शारीरिक फिटनेस, खेल, छात्रों के स्वास्थ्य, कल्याण, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इन दिशा-निर्देशों को अक्षरशः लागू करने क...