आरा, नवम्बर 25 -- -इंजीनियरिंग कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के सीडीओ डॉ. ए अहमद की ओर से मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद कॉलेज के विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, तनाव प्रबंधन और सकारात्मक सोच विकसित करने के तरीकों और उच्च रक्तचाप के साथ मधुमेह विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएसई, विभागाध्यक्ष प्रो विजेश कुमार पटेल की ओर से डॉ ए अहमद को बुके देकर किया गया। संचालन मानसिक स्वास्थ्य सेल के नोडल पदाधिकारी प्रो रमेश कुमार ने किया। मानसिक स्वास्थ्य के कोऑर्डिनेटर प्रो अनिल कुमार व मानसिक स्वास्थ्य विभाग के सदस्य कार्यक्रम में शा...