प्रयागराज, जनवरी 12 -- जिले में संचालित स्कूल और कोचिंग संस्थान छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेंगे। सुकदेब साहा बनाम आंध्र प्रदेश राज्य एवं अन्य में उच्चतम न्यायालय के 25 जुलाई 2025 के आदेश के क्रम में बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से 19 सितंबर को जारी आदेश के अनुपालन में छात्र मानसिक स्वास्थ्य तथा कोचिंग सेंटर विनियमों की निगरानी एवं कार्यान्वयन किए जाने तथा स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) अधिनियम 2020 की जनपदीय समिति की बैठक सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में संगम सभागार कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक में शिक्षण संस्थानों से अपेक्षा की गई कि छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य का चिन्हांकन कराते हुए उसके निदान की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। भारत सरकार की ...