फरीदाबाद, दिसम्बर 11 -- फरीदाबाद। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के खाते में यूनिफॉर्म की राशि जल्द जारी की जाएगी। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि जिन विद्यार्थियों का डाटा वन स्कूल पोर्टल पर अधूरा है, उसे तुरंत अपडेट किया जाए। दोनों ब्लॉकों में 378 स्कूलों के 1.25 लाख विद्यार्थियों में से करीब 15 हजार बच्चों के खाते में अब तक यूनिफार्म के 1000 रुपये नहीं पहुंचे हैं। इससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा था। अभिभावकों की मांग के बाद निदेशालय ने विद्यार्थियों की जानकारी दोबारा मांगी है। कई विद्यार्थियों के बैंक खाते, बैंक का नाम, आईएमएससी कोड, पीपीपी आईडी जैसी जानकारी या तो अधूरी है या गलत। जिन खातों में त्रुटियां हैं, उन्हें ठीक कराने की जिम्मेदारी कक्षा-इंचार्ज और मुख्य अध्यापकों को दी गई है। लापरवाही प...